Namo Bharat Rapid Rail: दिल्ली से अलवर का सफर अब और भी ज्यादा आसान होने वाला है।117 मिनट में दिल्ली से अलवर की दूरी तय की जा सकेगी इसके लिए नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड के RRTS परियोजना के अंतर्गत दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर का काम पूरा कर लिया गया है। साल 2027 में दिल्ली अलवर रैपिड रेल कॉरिडोर का काम पूरा हो जाएगा।
राजस्थान के मुख्य सचिव ने जानकारी दिया कि जल्द ही दिल्ली से अलवर के बीच रैपिड रेल दौड़ेगी जिससे सफर करने के दौरान आने वाली परेशानियां खत्म होगी और कम समय में दिल्ली से राजस्थान का सफर पूरा हो जाएगा।
मुख्य सचिव श्रीनिवास ने बताया कि अशोक विहार स्टेशन से दुहाई तक का 27 किलोमीटर का सफर रैपिड रेल ने 160KM की गति से पूरा किया। मुख्य सचिव ने बताया कि 2027 से दिल्ली से अलवर के बीच भी रैपिड रेल का संचालन शुरू हो जाएगा।
37000 करोड़ की लागत से बनेगा कॉरिडोर
नमो भारत रैपिड रेल (आरआरटीएस) परियोजना के अंतर्गत बनने वाले कॉरिडोर में 37000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। आपको बता दे कि दिल्ली के सराय काले खा से मानेसर रेवाड़ी और अलवर को जोड़ने के लिए नमो भारत रैपिड रेल का परियोजना निर्माण केन्द्र, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली सरकारों की संयुक्त कंपनी नेशनल कैपिटल रिजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के द्वारा किया जा रहा है।
रैपिड रेल की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। रैपिड रेल के शुरू होने के बाद दिल्ली से अलवर की दूरी 117 मिनट में तय कर ली जाएगी और इसके लिए 164 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 22 स्टेशन का निर्माण किया जाएगा जिसमें से पांच स्टेशन भूमिगत होंगे।
चार चरणों में पूरा होगा इसका काम
फेज 1: सराय काले खां-गुरुग्राम-धारूहेड़ा- 70.72 किलोमीटर
फेज 2: धारूहेड़ा-एनएनबी- 36 किलोमीटर
फेज 3: एसएनबी-बहरोड़-सोतानाला- 35 किलोमीटर
फेज 4: एसएनबी-अलवर- 58 किलोमीटर