लक्ष्मणगढ़, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होने के बाद नवलगढ़ निवासी टीना कल्याण ने धार्मिक आस्था प्रकट करते हुए शनिवार को सांगलिया धूणी का दौरा किया।
उन्होंने समाधि स्थल पर धोक लगाकर मंगल कामना की और पीठाधीश्वर महंत ओमदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस विशेष अवसर पर बाबा खींवादास पीजी कॉलेज के समस्त स्टाफ ने गुरु महाराज व बाबा साहेब की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया।
टीना कल्याण के साथ उनके परिवारजन भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
- माता: तारामणि
- पिता: डॉ. राजेन्द्र कल्याण
- मामा: इंजीनियर सतीश महरिया
- वकील: एडवोकेट सज्जन हापास
- अन्य पारिवारिक सदस्य