राजस्थान भारत की क्लीन टेक क्रांति में अग्रणी भूमिका निभाने वाला है। राजस्थान माल के क्लीनटेक स्टार्टअप रिग्रिप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा देश के सबसे बड़े सतत वेस्ट टू एनर्जी टायर रीसाइकलिंग प्लांट के डिजिटल आधारशिला रखी गई है।इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और सीईओ तुषार सुहल्का, रीग्रिप के निदेशक महावीर शर्मा उपस्थित थे।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्लांट के स्थापित होने से राजस्थान के लोगों को नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान पहल के अंतर्गत और इलेक्ट्रॉनिक सेवा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के नवाचार कार्यक्रमों के द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप इस बात का उदाहरण है कि राज्य प्रेरित औद्योगिक नीति कैसे राष्ट्रीय स्तर पर भी सकारात्मक असर डाल रही है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में देश का सबसे बड़ा टायर रीसाइकलिंग प्लांट स्थापित हो रहा है जो कि पर्यावरण स्थिरता के दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत और विकसित भारत विजन की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
देश का सबसे बड़ा टायर रीसाइकलिंग प्लांट राजस्थान में स्थापित होने वाला है जिसका सीधा लाभ लाखों लोगों को मिलेगा। इस राज्य की बेरोजगारी दर कम होगी और राज्य के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। टायर रीसाइकलिंग देश की सबसे बड़ी चुनौती है और राजस्थान में टायर रीसाइकलिंग प्लांट बनने से अब टायर रीसाइकलिंग में परेशानी नहीं होगी।