Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan: राजस्थान के इन किसानों को नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ, जानिए क्या है कारण

Rajasthan: भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी तहसील के दांतडा बड़ा गांव की ग्राम कचहरी सहकारी समिति में फसल बीमा योजना को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। सामने जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत इस साल खरीफ की फसल में लगभग 600 किसानों के खसरा नंबर को ही बदल दिया गया है ऐसे में इन किसानों को अब फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

जांच में हुआ बड़ा खुलासा

दातड़ा बड़ा समिति में लगभग 3200 किसानों का बीमा कराया गया है जिसमें से 600 बीमा का नाम किसी और के नाम पर अंकित है जबकि खातेदार कोई और है। किसानों के शिकायत के बाद सीसीबी ने पिछले तीन-चार साल का पूरा रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया और यह बड़ा खुलासा हुआ।

भीलवाड़ा से दो अधिकारी लेजर बुक लेकर गए हैं ताकि अच्छे से उसकी जांच की जा सके और वही भीलवाड़ा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक नीरज शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बैंक से कोई भी अधिकारी अभी तक यहां रिकॉर्ड लेने नहीं आया है।

यह खुलासा होने के बाद यहां के किसानों में काफी ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है। किसानों का कहना है कि हम किसी भी हाल में अपना हक किसी और को नहीं खाने देंगे।