Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान में 34 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, सचिन मित्तल बनाए गए जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर, देखें पूरी लिस्ट

IPS Transfer List: CM भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चलाइ है। जयपुर पुलिस कमिश्नर सहित कई उच्च अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।राजस्थान में आज बुधवार को 34 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है जिसकी सूची जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में कई बड़े आईपीएस अधिकारियों का नाम भी शामिल है।

सचिन मित्तल को जयपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। सचिन मित्तल को जयपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है जिससे कानून व्यवस्था सुधारने की उम्मीद है।

यहां देखें तबादले की पूरी लिस्ट

  • संजय कुमार अग्रवाल- डीजी, पुलिस कानून व्यवस्था
  • गोविंद गुप्ता- डीजी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
  • अनिल पालीवाल- महानिदेशक, पुलिस प्रशिक्षण यातायात
  • आनंद कुमार श्रीवास्तव- महानिदेशक, पुलिस स्पेशल ऑपरेशन
  • अशोक कुमार राठौड़- महानिदेशक, जेल राजस्थान
  • मालिनी अग्रवाल- महानिदेशक, कमांडेंट गृह रक्षा
  • प्रशाखा माथुर- एडीजी, पुलिस आयोजना, आधुनिकरण
  • बीजू जॉर्ज जोसेफ- एडीजी, पुलिस कार्मिक
  • सुष्मिता बिस्वास- एडीजी, पुलिस रेलवे
  • दिनेश एमएन- एडीजी, पुलिस उग्रवाद निरोधकता दस्ता
  • सचिन मित्तल- पुलिस आयुक्त जयपुर
  • संजीव कुमार नार्जरी- एडीजी कम निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी
  • विशाल बंसल- एडीजी, एसओजी
  • विजय कुमार सिंह- एडीजी, पुलिस कानून व्यवस्था
  • हवा सिंह घुमरिया- एडीजी, पुलिस अपराध शाखा
  • एस सेंगाथिर- एडीजी- पुलिस सतर्कता
  • पी राम जी- एडीजी, पुलिस जेल
  • रुपिंदर सिंह- एडीजी, पुलिस आर्म्ड बटालियन
  • भूपेंद्र साहू- एडीजी, पुलिस हाउसिंग
  • डॉ बी एल मीणा-एडीजी, पुलिस यातायात
  • लता मनोज कुमार- एडीजी, सिविल राइट्स
  • प्रफुल्ल कुमार- आईजी, इंटेलिजेंस
  • राघवेंद्र सुहासा- आईजी, जयपुर रेंज
  • राहुल प्रकाश- विशेष आयुक्त ऑपरेशन पुलिस कमिश्नरेट
  • डॉ रवि- आईजी आयोजना व आधुनिकीकरण
  • सत्येंद्र कुमार- आईजी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर
  • रामेश्वर सिंह- डीआईजी एंटी करप्शन ब्यूरो, जयपुर
  • राजीव पचार- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, जयपुर
  • प्रहलाद कृष्णिया- डीआईजी, अपराध शाखा, जयपुर
  • अरशद अली- डीआईजी, कानून व्यवस्था, जयपुर
  • ज्ञानचंद यादव- पुलिस अधीक्षक, एटीएस, जयपुर
  • अमित जैन- प्राचार्य, राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, जोधपुर
  • विशाल जांगिड़- सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत श्रीगंगानगर
  • अनुष्ठा कालिया- सहायक पुलिस अधीक्षक, बीकानेर सदर