Posted inGeneral News

श्रीगंगानगर से अमृतसर का सफर होगा और भी आसान! नया रेल लिंक घटाएगा दूरी पूरे 150 KM तक, पढ़े पूरी खबर

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। रेल मंत्रालय के द्वारा फिरोजपुर पट्टी रेल लिंक परियोजना को मंजूरी दे दी गई है जिससे श्रीगंगानगर और अमृतसर के बीच की दूरी 150 किलोमीटर तक काम हो जाएगी। 25.72 किलोमीटर लंबे इस परियोजना के ऊपर लगभग 764 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

बीकानेर-श्रीगंगानगर-अमृतसर रेलमार्ग का सफर होगा कम समय मे तय

रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बताया कि इस परियोजना से राजस्थान के गंगानगर ही नहीं बल्कि पंजाब के लोगों को भी काफी राहत। प्लीज रेल लाइन के बनने से फिरोजपुर अमृतसर की दूरी 196 किलोमीटर से घटकर 100 किलोमीटर रह जाएगी। बीकानेर श्रीगंगानगर अमृतसर रेल मार्ग भी छोटा हो जाएगा।

10 लाख से अधिक लोगों को होगा फायदा

परियोजना से करीब 10 लाख लोगों को सीधा लाभ और 2.5 लाख रोजगार सृजित होने की संभावना है। यह मार्ग न केवल यात्रियों बल्कि व्यापार, रक्षा और औद्योगिक विकास के लिहाज से भी बेहद उपयोगी सिद्ध होगा।

राजस्थान के इन जिलों को मिलेगा फायदा


फिरोजपुर-पट्टी रेल लिंक परियोजना से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले को फायदा होगा। यह परियोजना श्रीगंगानगर को मुंबई से जोड़ने वाले मार्ग का हिस्सा है। यह परियोजना श्रीगंगानगर को पंजाब के फिरोजपुर, अमृतसर, और अन्य शहरों से भी जोड़ेगी। श्रीगंगानगर के अतिरिक्त बीकानेर और हनुमानगढ़ को भी लाभ मिलेगा।