Rajasthan Road News: राजस्थान से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।झुंझुनूं से चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी होते हुए हरियाणा की सीमा तक फोरलेन सड़क बनेगी। भारत सरकार के द्वारा 78.180 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क निर्माण के लिए 2202.67 करोड रुपए की स्वीकृति दे दी गई है।
सामने आई जानकारी के अनुसार इस रोडवेज परियोजना में झुंझुनूं बीड़, बगड़, खुड़ाना, सिंघाना, पचेरी कलां आदि में 4 लेन बाईपास का निर्माण भी किया जाएगा। चिड़ावा में पिलानी सड़क से लाखू तिराहा तथा लाखू तिराहा से ओजटू तिराहा तक 4 लेन रिंग रोड का निर्माण होगा ।
इस परियोजना के अंतर्गत 41.660 किलोमीटर की बाईपास और एक्जिस्टिंग सड़क की टोटल लंबाई 36.520 किलोमीटर होगी जिसे फोर लेन बनाया जाएगा।इस परियोजना में छोटे बड़े कुल 42 ब्रिज बनाए जाएंगे।
आपको बता दे कि फिलहाल भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है। भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होने के बाद इस सड़क निर्माण के लिए डीपी और तैयार किया जाएगा। इस सड़क के बनने से सफर में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
लंबे समय से इस सड़क की मांग की जा रही थी हालांकि अब सरकार ने इस सड़क निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है। सड़क निर्माण होने के बाद सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।