Rajasthan Rain Prediction: राजस्थान में मौसम ने करवट लिया है। राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। एक तरफ जहां राज्य में बारिश हो रही है वहीं दूसरी तरफ तापमान में भी गिरावट हो रहा है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बीकानेर संभाग में भी बारिश हो रही है कहीं जयपुर में भी कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में कई सिस्टम एक्टिव हो गए हैं जिसकी वजह से राज्य में बारिश हो रही है। राजस्थान के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। राज्य में अगले चार-पांच दिनों तक लगातार बारिश होने वाली है जिससे तापमान में भी काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगा।
23-24-25-26-27 अक्टूबर की वेदर रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 अक्टूबर को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।वहीं 25 अक्टूबर को कोटा और उदयपुर संभाग के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।
इसके बाद 26 अक्टूबर को मौसम शुष्क हो जाएगा और27 अक्टूबर को फिर इन्हीं 2 संभागों के जिलों यानी कोटा और उदयपुर में बारिश होने की संभावना है।
ये रहा अधिकतम तापमान
बाड़मेर: 37.5°C
बीकानेर: 35.5°C
जैसलमेर: 35.4°C
जोधपुर: 35.3°C
जालौर: 34.6°C
फलोदी: 34.4°C
चित्तौड़गढ़/लूणकरणसर: 34.2°C
फतेहपुर: 34.1°C