Posted inGeneral News

राजस्थान के इस जिले में 17.62 करोड़ की लागत से 15 नई सड़कों का होगा निर्माण, जमीन मालिकों पर बरसेगा पैसा

Rajasthan news: राजस्थान को चकाचक बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यहां पर कई नई सड़को का निर्माण हो रहा है। राज्य में शहरी सड़कों को सुधारने के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों को सुधारने का भी कार्य किया जा रहा है।

राजस्थान के श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 15 नई सड़कों के निर्माण की मंजूरी दे दी गई है। इन सड़कों के निर्माण पर लगभग 17.62 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

इस सड़क का निर्माण होने से क्षेत्रीय विकास होगा इसके साथ ही साथ आवागमन भी सुविधाजनक हो जाएगा। यह वित्तीय स्वीकृति स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के प्रयासों से मिली है।

जमीनों के बढ़ेंगे रेट

श्रीमाधोपुर में सड़क का निर्माण होने से जमीन के रेट में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिन जमीन मालिकों से जमीन लिया जाएगा उन्हें भी मोटा मुआवजा सरकार देगी।

यहां होगा सड़कों का निर्माण

गढ़टकनेत से ढाणी हनुमान सागर होते हुए दिवराला सड़क 6 km, जोरावरनगर से नालोट सड़क 2km, ढाणी गंगासागर से HNA 13 तक सड़क 1 KM, नालोट से किलोलाई 1.3 KM, फुटाला से लिसाड़िया नांगल सड़क तक 2.15 KM, महरोली से गोविंद सिंह की ढाणी एक KM, खुर्रमपुरा से गोठा संपर्क सड़क एक KM, हांसपुर कोटड़ी सड़क से डेरावाली 1.3 KM, आसपुरा कांकरिया केरली सड़क 3.5 KM, रतनुपरा स्टैंड से किंगवाला जोहड़ा संपर्क सड़क 3.5 KM, त्रिलोकपुरा-गढ़टकनेत संपर्क सड़क से ढाणी डेरावाली तक 2.3 KM, थोई सिमारला सड़क से कल्याणपुरा वाया रूलानियों की ढाणी 3.5 KM, गीदावाला से नल्यावाली 2.2 KM, महरोली-अरिणयां सड़क से जाखड़ों की ढाणी तक 2.5 KM और महरोली मोड़ से अरणियां तक 5.5 KM लंबी सड़कों का निर्माण होने वाला है।