Train accident: राजस्थान में एक बार फिर से बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। जोधपुर रेलवे मंडल के कैरेज डिपो में शनिवार की रात शटिंग कार्य के दौरान जोधपुर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। यह घटना वॉशिंग लाइन क्षेत्र में हुई है। जोधपुर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के खराब रैक को हटाने का काम किया जा रहा था इसी बीच बड़ा रेल हादसा हो गया है।
रेलवे सूत्रों की माने तो जोधपुर से साबरमती जाने वाली ट्रेन के AC कोच में तकनीकी खराबी की शिकायत मिली थी इसके बाद तकनीकी टीम शटिंग का काम शुरू की ताकि खराब कोच को जल्द हटाया जा सके।
इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया और तुरंत एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर भेजा। इसके बाद ट्रेन को फिर से वापस पटरी पर चढ़ा दिया गया। इस दौरान रेलवे संरक्षण विभाग के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे और तकनीकी खामी का जांच किया।
हालांकि यह घटना वॉशिंग लाइन के अंदर हुई है यही वजह है कि ट्रेनों के आवागमन पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा है। किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है सभी यात्री सुरक्षित है।