Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, तापमान में हुई गिरावट

Rajasthan weather alert: राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है कि अगले 12 घंटे में राजस्थान में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार 16 जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगी।

राजस्थान में लगातार होने वाली बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। वहीं कुछ जिलों में दिन का तापमान भी 30 डिग्री से नीचे आ चुका है।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने टोंक, पाली, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर, नागौर, भरतपुर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने वाली है।

बादलों की आवाजाही


वहीं जालोर जिला मुख्यालय पर दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही रही। इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। राजस्थान में होने वाली बारिश की वजह से किसानों की परेशानियां भी बढ़ रही है। फसले बर्बाद हो चुकी है।

जयपुर जोधपुर श्रीगंगानगर सवाई माधोपुर जालौर सहित कई जिलों में तापमान काफी ज्यादा गिर चुका है। इन जिलों में लोगों को ठंड का अनुभव हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले सप्ताह से भयंकर ठंड की शुरुआत हो जाएगी।