RAS Topper : अक्सर अपने बड़े बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा कि जहां चाह होती है वहीं राह होती है। कई ऐसे बच्चे हैं जो मुश्किलों के आगे हार जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो मुश्किलों से लड़ते हुए सफलता की नई कहानी लिखते हैं। अजमेर के डूंगरिया कला गांव के रहने वाले कुशल चौधरी की कहानी बताने वाले हैं। कुशल चौधरी ने RAS में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। उनकी यह उपलब्धि उनके परिवार ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बनी है। जैसे ही परीक्षा परिणाम जारी हुआ उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
कुशल चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यह उनका दूसरा प्रयास था और उन्होंने अपनी तैयारी सेल्फ स्टडी के जरिए ही की है। वह महंगे कोचिंग में नहीं जाते थे। वह सेल्फ स्टडी के बदौलत तैयारी करके यहां तक पहुंचे हैं। पहले वह लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे और नौकरी के साथ जब टाइम मिलता हुआ तैयारी करते हैं और आप उन्होंने इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि अगर लगन सच्ची हो तो कुछ भी असंभव नहीं है।
पिता है किसान
कुशल चौधरी के पिता किसान है। उन्होंने अपनी सफलता का श्री माता-पिता बहन और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। कुशाल ने बताया कि आर्थिक समस्याओं के बाद भी उनके पिता ने उनका हौसला बढ़ाया और उनके पिता खेती बड़ी करके ही परिवार का भरण पोषण करते थे। मैन हर परिस्थिति में आगे बढ़ाने के लिए हौसला दिया।
कुशल ने कहा कि वह 2020 से अपनी बहन इंदिरा के घर रहकर तैयारी करते थे जो अभी राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है। उनके विद्यालय दोस्तों और शिक्षकों ने उनका काफी सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि सच्ची लगन हो तो कोई भी मुश्किल आसान हो जाती है।
RAS 2023 टॉपर्स लिस्ट
कुशल चौधरी (1101713) अजमेर
अंकिता पाराशर (1100141) अजमेर
परमेश्वर चौधरी (1100217) अजमेर
रंजन कुमार शर्मा (1107777) झुंझुनूं
विक्रम सिंह खीरिया (1100722) नागौर
राशि कुमावत (1103935) जयपुर
अंजनी कुमार (1100038) नागौर
प्रदीप सहारण (1104648) हनुमानगढ़
कमल चौधरी (1102391) नागौर
विकाश सियाग (1107457) बीकानेर