RBI New Alert: बीते कुछ दिनों से हमारे देश में ठगी की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई है। ठग आजकल रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नाम पर धोखाधड़ी शुरू कर दिए हैं। लोगों के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर ठग अपनी जाल में फसाते हैं।
कई लोगों के व्हाट्सएप पर मैसेज आता है कि आपके अकाउंट में कुछ गड़बड़ी है और अगर आप तुरंत केवाईसी नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। केवाईसी करने के लिए लिंक दिया जाता है और जैसे ही लिंक पर आप क्लिक करेंगे आपका अकाउंट खाली हो जाएगा।
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों से कहा है कि बैंक कभी भी किसी से कॉल वीडियो या संदेश के जरिए पर्सनल जानकारी नहीं मांगता है। आरबीआई ना तो किसी से कोई जानकारी मांगता है ना ओटीपी बताने के लिए कहता है।
आरबीआई के नाम पर हो रहा है फ्रॉड
आपको बता दे कि आपके पास व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आएगा तो देखने में पूरी तरह से आरबीआई के द्वारा भेजा गया लगेगा। आप इस मैसेज को देखकर कंफ्यूज हो जाएंगे। आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको मुश्किलों में फंसा सकती है। आपको अगर आरबीआई के नाम से कोई मैसेज आए तो भूल कर भी उसपर क्लिक नहीं करें।
अगर आपके नंबर पर ऐसा कोई मैसेज आता है तो भूल कर भी लिंक पर क्लिक नहीं करें और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के SACHET PORTAL पर शिकायत दर्ज करना है या फिर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करना है।