Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Sikar News: सांगलिया में 100 बेड का अस्पताल, सीकर-झुंझुनूं-चूरू के लोगों को मिलेगा लाभ

Deputy CM and ministers laying foundation of Baba Banshidas Hospital

शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री

सीकर, दांतारामगढ़ तहसील के सांगलिया में रविवार को 100 बेड के बनने वाले बाबा बंशीदास अस्पताल का शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बाबा खींवादास जी का समाज सेवा में योगदान

उप मुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि बाबा खींवादास जी ने अपने जीवन का अधिकांश समय समाज सेवा और सनातन धर्म को समर्पित किया। उन्होंने उनके गुरु लाल दास बाबा जी के योगदान को भी याद किया और कहा कि शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उनका कार्य प्रेरणादायक है।

उन्होंने कहा कि बाबा खींवादास जी ने भजनों के माध्यम से समाज को जागृत किया और नशामुक्ति, सामाजिक एकता व आध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा दिया।

समाज को मिलेगा बड़ा लाभ

बैरवा ने कहा कि बाबा बंशीदास अस्पताल समाज के लिए वरदान साबित होगा। यहां उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी, जिससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा।

गजेंद्र सिंह शेखावत का संबोधन

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सांगलिया धाम ने 557 वर्षों से धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक समरसता में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने धूणी पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास महाराज और भूमि दान करने वाले बुरड़क परिवार का आभार जताया।

अर्जुन राम मेघवाल और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस अस्पताल से ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।
इस मौके पर धोद विधायक गोर्वधन वर्मा, राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल सहित कई नेता और संतजन मौजूद थे।

सांगलिया धूणी का महत्व

सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओम दास महाराज ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धाम समाज सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।