Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दिशा समिति की बैठक, सांसद ओला ने दिए कड़े निर्देश

MP Bijender Ola chairs Disha meeting reviewing Jhunjhunu development progress

सांसद ने विकास योजनाओं की प्रगति पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए

झुंझुनूं, जिला विकास में समन्वय एवं निगरानी के उद्देश्य से दिशा समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता झुंझुनूं लोकसभा सांसद बिजेंद्र ओला ने की।

जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने जिले में विभिन्न विकास योजनाओं की वर्तमान स्थिति, लक्ष्य और प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों में हुए कार्यों का प्रेजेंटेशन भी दिया।


विकास योजनाओं की समीक्षा, कई महत्वपूर्ण मुद्दे चर्चा में

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल सप्लाई, फसली बीमा,
मौसमी बीमारियों की रोकथाम, और डीएमएफटी फंड सहित कई प्रमुख विषयों पर गहन चर्चा की गई।

सांसद ओला ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि—

“जिले की विकास योजनाओं में देरी बर्दाश्त नहीं होगी। सभी विभाग अपनी प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें और समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष ध्यान दें।”

उन्होंने आमजन से जुड़े मुद्दों पर प्राथमिकता से कार्य करने पर जोर दिया।


जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें—

  • पिलानी विधायक पितराम सिंह काला
  • उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी
  • झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर
  • नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा
  • चिड़ावा प्रधान इंदिरा डूडी
  • सिंघाना प्रधान सरला सैनी
  • अलसीसर प्रधान घासीराम पूनिया
  • सूरजगढ़ प्रधान बलवान पूनिया
  • बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव

साथ ही जिला परिषद सीईओ कैलाश यादव समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।