झुंझुनूं में बृजेश उपाध्याय और सीकर में प्रवीण नायक बने एसपी
झुंझुनूं को मिला नया पुलिस अधीक्षक
राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने शनिवार 91 आईपीएस अधिकारियों की स्थानांतरण एवं पदस्थापन सूची जारी की।
इस सूची में झुंझुनूं जिले को 2 महीने 6 दिन बाद नया पुलिस अधीक्षक (SP) मिला है।
बृजेश ज्योति उपाध्याय को झुंझुनूं का नया एसपी बनाया गया है।
वह इससे पहले करौली जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे।
सीकर को भी नया एसपी मिला
सीकर जिले में भी पुलिस अधीक्षक का तबादला हुआ है।
प्रवीण नायक नूनावत को सीकर का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
नूनावत पहले एटीएस, जयपुर में एसपी पद पर तैनात थे।
