Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Breaking News: 2 महीने बाद झुंझुनूं को नया एसपी, सीकर में भी तबादला

Jhunjhunu and Sikar districts get new police superintendents appointed

झुंझुनूं में बृजेश उपाध्याय और सीकर में प्रवीण नायक बने एसपी

झुंझुनूं को मिला नया पुलिस अधीक्षक

राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने शनिवार 91 आईपीएस अधिकारियों की स्थानांतरण एवं पदस्थापन सूची जारी की।

इस सूची में झुंझुनूं जिले को 2 महीने 6 दिन बाद नया पुलिस अधीक्षक (SP) मिला है।

बृजेश ज्योति उपाध्याय को झुंझुनूं का नया एसपी बनाया गया है।
वह इससे पहले करौली जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे।


सीकर को भी नया एसपी मिला

सीकर जिले में भी पुलिस अधीक्षक का तबादला हुआ है।
प्रवीण नायक नूनावत को सीकर का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
नूनावत पहले एटीएस, जयपुर में एसपी पद पर तैनात थे।