Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लंदन में राजस्थानी घूमर 2025: सुर, संस्कृति और परोपकार का संगम

Rajasthani artists performing ghoomar dance in London cultural event

लंदन में गूंजेगा राजस्थानी घूमर

लंदन/झुंझुनूं राजस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट UK (RCT UK) प्रस्तुत कर रहा है “घूमर 2025”, जो 20 सितम्बर को लंदन में आयोजित होगा। इस भव्य उत्सव के संयोजक हैं हनवंत सिंह राजपुरोहित

विशेष कलाकार होंगे आकर्षण

कार्यक्रम में राजस्थान के अंतर्राष्ट्रीय कलाकार संजय मुकंदगढ, मनीषा सैनी और हेमंत डांगी अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध करेंगे। खास बात यह है कि ये कलाकार बिना मेहनताना लिए इस आयोजन में शिरकत करेंगे ताकि संपूर्ण राशि शिक्षा के लिए उपयोग हो सके।

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा पारंपरिक राजस्थानी घूमर नृत्य। इसके अलावा लोकगीत, खेल, बच्चों की गतिविधियां, राजस्थानी स्ट्रीट फूड और हेरिटेज स्टॉल भी होंगे। आयोजन में केवल प्रवासी राजस्थानी ही नहीं बल्कि स्थानीय ब्रिटिश नागरिक भी शामिल होंगे।

उद्देश्य: शिक्षा का प्रसार

आयोजक ट्रस्ट का मकसद है कि कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी से शिक्षा से वंचित न रहे। इस आयोजन से जुटाई गई राशि भारत में सरकारी स्कूलों और जरूरतमंद विद्यार्थियों को संसाधन उपलब्ध कराने में खर्च होगी।

राजस्थान भवन का प्रस्ताव

RCT UK ने लंदन में राजस्थान भवन बनाने का भी प्रस्ताव रखा है। यह भवन लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा, जहां प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थियों व पर्यटकों को ठहरने की सुविधा मिलेगी। भवन से होने वाली आय का 10% हिस्सा शिक्षा के लिए दान किया जाएगा।