1.16 लाख आपत्तिग्रस्त प्रपत्र, 32,568 मतदाताओं को देने होंगे दस्तावेज
झुंझुनूं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के अंतर्गत जिले में मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। आयोग के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर 2025 से यह प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी।
घर-घर सर्वे से जुटाए गए गणना प्रपत्र
4 नवंबर से 11 दिसंबर 2025 तक चले गणना चरण में घर-घर सर्वे कर मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त किए गए।
गणना चरण शुरू होने से पहले जिले में कुल 18,48,032 पंजीकृत मतदाता थे।
गणना के बाद—
- 17,31,950 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र सत्यापित कर जमा कराए
- इनके नाम 16 दिसंबर 2025 को जारी प्रारूप मतदाता सूची में शामिल किए गए
विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता संख्या में बदलाव
गहन पुनरीक्षण के बाद विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की स्थिति इस प्रकार रही—
- पिलानी: 2,52,533 ➝ 2,35,763
- सूरजगढ़: 2,89,169 ➝ 2,69,687
- झुंझुनूं: 2,78,875 ➝ 2,58,595
- मंडावा: 2,51,401 ➝ 2,38,807
- नवलगढ़: 2,86,660 ➝ 2,67,290
- उदयपुरवाटी: 2,61,732 ➝ 2,45,357
- खेतड़ी: 2,27,662 ➝ 2,16,451
1,16,082 गणना प्रपत्र पाए गए आपत्तिग्रस्त
गणना के दौरान कुल 1,16,082 गणना प्रपत्र आपत्तिग्रस्त पाए गए।
इनमें प्रमुख कारण रहे—
- मृत मतदाता
- स्थायी रूप से स्थानांतरित
- अनुपस्थित
- दोहरी प्रविष्टि
- अन्य कारण
इन सभी की सूची जिला एवं राज्य निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर एक्सेसिबल फॉर्मेट में उपलब्ध कराई गई है।
दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार—
- 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी
- संबंधित निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ERO) द्वारा आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा
- ERO के निर्णय के विरुद्ध 15 दिन में प्रथम अपील
- इसके बाद 30 दिन में द्वितीय अपील का प्रावधान
- सभी प्रक्रियाओं के बाद 14 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी
मतदान केंद्रों का पुनर्गठन
मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया—
- पूर्व में: 1,741 मतदान केंद्र
- 278 नए मतदान केंद्र जोड़े गए
- वर्तमान में कुल: 2,019 मतदान केंद्र
32,568 मतदाताओं को देने होंगे दस्तावेज
32,568 मतदाताओं के स्वयं या उनके परिवारजनों का नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में नहीं होने के कारण उनके नाम प्रारूप मतदाता सूची में जोड़े गए हैं।
इन मतदाताओं को नोटिस अवधि 16-12-2025 से 07-02-2026 के बीच आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
निर्वाचन विभाग की अपील
निर्वाचन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन कर समय रहते दावे-आपत्तियां दर्ज कराएं, ताकि आगामी चुनावों के लिए त्रुटिरहित और अद्यतन मतदाता सूची सुनिश्चित की जा सके।