Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में स्वर्णकार समाज का छात्र सम्मान समारोह संपन्न

Swarnkar Samaj honours 51 students in Jhunjhunu annual event

झुंझुनूं, स्वर्णकार समाज सेवा समिति झुंझुनूं का वार्षिक समारोह रविवार को इंदिरा नगर स्थित सामुदायिक विकास भवन में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर 51 मेधावी विद्यार्थियों, भामाशाहों, कर्मठ कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों का सम्मान किया गया।


मुख्य अतिथि का संदेश

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद सोनी (पिलानी) ने कहा:

“समाज को संगठित रहकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
जो युवा जीवन में ऊंचे पदों पर पहुंचें, वे समाज को कभी न भूलें।”

उन्होंने युवाओं को पीड़ितों की मदद और सामाजिक योगदान के लिए प्रेरित किया।


शिक्षा ही असली शक्ति: डॉ. राहुल सोनी

विशिष्ट अतिथि डॉ. राहुल सोनी ने कहा:

“शिक्षा में जो शक्ति है, वह किसी अन्य क्षेत्र में नहीं।
समाज की उन्नति का मार्ग शिक्षा से ही होकर गुजरता है।”


सम्मान समारोह की झलक

समारोह में:

  • 51 विद्यार्थियों को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह दिए गए
  • सामाजिक कार्यों में आर्थिक योगदान देने वाले भामाशाहों का सम्मान
  • सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी विशेष रूप से सराहा गया

समिति की वर्षभर की उपलब्धियां

समिति अध्यक्ष शिवकुमार तूणगर ने वर्ष भर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आगामी योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत महाराज अजमीढ़ जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।
स्वागत भाषण अशोक कुमार डांवर ने दिया, जबकि संचालन डॉ. रामनिवास सोनी ने किया।