झुंझुनूं। थाना चिड़ावा पुलिस ने 7 अगस्त 2025 को हुई अपहरण और फिरौती मांगने की घटना का सफल अंत करते हुए आरोपी रितिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को 1 सितंबर को जिला कारागृह झुंझुनूं से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण
प्रवासी दीपक शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 7 अगस्त को खेतड़ी रोड फाटक के पास बाइक से जा रहा था। तभी तीन अज्ञात युवक उसे कार में ले गए, जहां उसकी मारपीट की गई और फिरौती के लिए उसे धमकाया गया। आरोपी ने उसके खाते से 92 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए और घर से 8 हजार रुपये भेजवाए। कुल एक लाख रुपये की फिरौती ली गई। पुलिस की गाड़ी दिखने पर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश की। पुलिस को सूरजगढ़ इलाके से भी इसी प्रकार की वारदात की जानकारी मिली, जहां एक आरोपी गिरफ्तार किया गया।
आरोपी रितिक की गिरफ्तारी और जांच
01 सितंबर को आरोपी रितिक को जिला कारागृह से गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की गई। जांच में उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटायी जा रही है।