Posted inताजा खबर

UP को नए साल में मिलेगा नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की सौगात, बिहार सहित इन राज्यों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

New Green Field expressway in UP : नए साल में उत्तर प्रदेश को कई नई सौगात मिलने वाले हैं। राज्य के पूर्व छोर पर स्थित जिलों की बदहाली गरीबी और पिछड़े पन का मुद्दा हर समय उठता रहता है और पूर्वी छोर के जिले लंबे समय से सड़क व्यवस्था खराब होने की वजह से पिछड़े रहे हैं।

अब इन जिलों की बदहाली खत्म होने वाली है क्योंकि एक नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होना है जिसे सिर्फ यूपी के पूर्वी जिले ही नहीं बल्कि बिहार के जिलों को भी फायदा मिलेगा।

इस एक्सप्रेसवे से यूपी बिहार के लोगों को फायदा होगा और कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। इससे रोजगार का नया मार्ग खुलेगा और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिलेगी। इस एक्सप्रेसवे के बनने से उत्तर प्रदेश बिहार के पटना और छपरा बक्सर से जुड़ जाएंगे।

NH-29 पर हृदयपुर गांव के पास शुरू हो रहा है यह परियोजना छपरा माझी NH 19 को क्रॉस कर नया रिवील गंज बाईपास पर बिहार सीमा में जाकर समाप्त होगा। इस प्रोजेक्ट की लंबाई टोटल 134 किलोमीटर है और इसका बजट 5320 करोड रुपए है। साल 2026 के अंत तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा।