Posted inताजा खबर

अब आधार कार्ड में नहीं दिखेगा पता और जन्मतिथि, UIDAI करने वाला है बड़ा बदलाव, दिसंबर से लागू होगा नया नियम

Aadhar Card new rules: अगर आपके पास भी आधार कार्ड है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आधार कार्ड में बड़ा बदलाव होने वाला है। अब आधार कार्ड पर नाम और नंबर दिखाई नहीं देगा बल्कि केवल फोटो और QR कोड दिखाई देगा।

UIDAI के द्वारा दिसंबर से आधार कार्ड में बड़ा बदलाव किया जाएगा। अब 12 अंकों की यूआईडी नंबर जैसी व्यक्तिगत जानकारी और नाम पता दिखाई नहीं देगा। आधार कार्ड की गोपनीयता बढ़ाने के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया है।

दिसंबर में बड़ा बदलाव करेगा UIDAI

रिपोर्ट्स की माने तो मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो UIDAI नया आधार कार्ड डिजाइन तैयार कर रहा है जिसमें केवल फोटो और कर कोड दिखाई देगा। UIDAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश कुमार ने बताया कि दिसंबर से आधार कार्ड को लेकर नया नियम लागू होगा।

फर्जी सत्यापन प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए और आधार कार्ड की सुरक्षा को नई तकनीक के अनुरूप मजबूत बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।नया नियम लागू होने के बाद फ्रॉड की समस्याओं पर रोक लगेगी।

नए आधार कार्ड में क्या होगा बदलाव

UIDAI के नए डिजाइन में कार्ड पर फोटो, QR होगा। सभी आवश्यक जानकारी QR कोड में छपी होगी। अब कोई भी संस्था कार्ड देख कर आपका नाम पता या नंबर नहीं जान पाएगी। डाटा सिर्फ स्कैनिंग और प्रमाणीकरण के बाद ही दिख पाएगा।

अवैध ऑफलाइन सत्यापन पर रोक लगाने के लिए यह नया नियम लागू किया जा रहा है। सामने जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर 2025 से यह नया नियम लागू कर दिया जाएगा। पुरानी फोटोकॉपी आधारित सत्यापन की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।नया नियम लागू होने के बाद अब फ्रॉड की घटनाएं नहीं होगी।