Posted inताजा खबर

बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, CBSE, ICSE समेत सभी स्कूल 1 जनवरी तक रहेंगे बंद

School Holidays : दिन पर दिन उत्तर भारत में ठंड बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किया है कि 1 जनवरी तक राज्य के सभी स्कूलों को बंद रखा जाए।

राज्य में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और तापमान में गिरावट हो रही है जिसकी वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भारत के कई राज्यों के स्कूल पहले ही बंद किए जा चुके हैं।

यह निर्देश सिर्फ सरकारी नहीं बल्कि सीबीएसई सहित अन्य बोर्डो के स्कूलों पर भी लागू होगा। इसमें CBSE, ICSE और UP Board से संबद्ध सरकारी और निजी स्कूल शामिल हैं। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

शिक्षा विभाग में आदेश जारी किया है कि सभी स्कूल सख़्ती से इस नियम का पालन करें।सभी जिलों के जिला अधिकारियों को कहा गया है कि वह हमेशा मॉनिटरिंग करें कि स्कूलों में छुट्टियां है। जानलेवा ठंड की वजह से स्कूल बंद किया गया है।