Posted inताजा खबर

वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए श्राइन बोर्ड ने जारी किया बड़ा अलर्ट, भूलकर भी ना करें ये गलती वरना हो सकते हैं फ्रॉड के शिकार

Vaishno Devi Yatra alert: आप अगर वैष्णो देवी जाने वाले हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद ही जरूरी है। वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के द्वारा यात्रियों को बुकिंग को लेकर सावधान किया गया है। साइन बोर्ड ने कहा है कि यात्रियों को अलर्ट किया गया है कि वह किसी भी तरह के फर्जी मैसेज फोन कॉल या व्हाट्सएप फॉरवर्ड के जवाब में कोई भी पेमेंट नहीं करें।

श्रद्धालुओं से अपील किया गया है कि वह किसी भी तरह के धोखे या झांसे में नहीं आए। ठगो के द्वारा श्रद्धालुओं को फर्जी मैसेज भेजकर पैसे मांगे जाते हैं जिसकी वजह से कई श्रद्धालु फ्रॉड के शिकार बन चुके हैं।

बुकिंग से जुड़ी ठगी के मामले का बन सकते हैं शिकार


इस अलर्ट के बाद भी अगर आप लापरवाही बरतते हैं, तो आपको पैसों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। हल्के कुछ दिनों में ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग से जुड़ी कई तरह के फ्रॉड की घटनाएं सामने आई है जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी झेलना पड़ा है इसके साथ ही साथ उनका पैसों का नुकसान भी हुआ है।

ऐसे ने श्राईन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को अलॉट किया है। श्रद्धालुओं से ऑफिशल वेबसाइट से ही माता वैष्णो देवी के लिए टिकट बुक करने को कहा गया है।https://maavaishnodevi.org से ही होती हैं। पेमेंट करने से पहले वेरिफाई करें। किसी भी शक की स्थिति में, कृपया श्राइन बोर्ड के हेल्पडेस्क से +91 9906019494 पर संपर्क करके कन्फर्म कर सकते हैं। सतर्क रहें। सुरक्षित यात्रा करें।