Palwal Aligarh Green Field Expressway : हरियाणा के पलवल से जेवर एयरपोर्ट की दूरी अब चंद घंटे में तय हो जाएगी।NHAI के द्वारा पलवल अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है और इसके निर्माण कार्य को तेजी से किया जा रहा है ताकि कार्य समय पर पूरा हो जाए।
इस परियोजना के अंतर्गत यूपी सीमा में सड़क को जहां चौड़ा किया जा रहा है वही हरियाणा सीमा में सड़क निर्माण के बीच आ रहे पेड़ों की कटाई भी शुरू हो गई है। इस सड़क के निर्माण के बाद यमुना पर प्रस्तावित नए पुल का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। इसके बनने के बाद जेवर एयरपोर्ट और नोएडा एयरपोर्ट की दूरी बेहद कम समय में हो जाएगी।
पलवल से अलीगढ़ के बीच करीब 72 किलोमीटर लंबा मार्ग कई वर्षों से जर्जर हालत है। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं जिसके वजह से यहां से गुजरने वाली गाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के द्वारा यहां पर लंबे समय से नई सड़क निर्माण करने की मांग की जा रही थी लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ था लेकिन अब इस निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके बनने के बाद यहां होने वाली दुर्घटनाएं भी खत्म हो जाएगी और लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इस परियोजना में सबसे पहले खैर के बाहरी क्षेत्र में बाईपास निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। गांव जप्पा और रहीमपुर के अलावा ऐंचना, उदयगढ़ी, लक्ष्मणगढ़ी और बांकनेर गांवों के पास निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस सड़क के बनने के बाद यूपी का सफर आसान हो जाएगा वही जेवर एयरपोर्ट आसानी से सफर तय होगा।