Posted inताजा खबर

हरियाणा में अब बदल जाएगा बिजली बिल सिस्टम, उपभोक्ता खुद तय करेंगे कितनी बिजली खर्च करनी है

Haryana News: हरियाणा में अब बिजली उपभोक्ता डिजिटल होंगे और अपने महीने का बिजली बिल खुद तय कर सकेंगे। प्रदेश में प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जो दो चरणों में पूरी होगी।

दो चरणों में लगेंगे स्मार्ट मीटर
प्रदेश में पहले चरण में सरकारी कार्यालयों और कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में आम लोगों के घरों में ये मीटर लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस पहल की जानकारी दी है।

खुद तय करें बिजली की खपत
प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाने से उपभोक्ता अपनी बिजली खपत खुद तय कर सकेंगे। जितनी बिजली की जरूरत होगी, उतना ही रिचार्ज कर सकेंगे। इससे घरों में लम्बे-चौड़े बिजली बिल नहीं आएंगे। उपभोक्ता को केवल रिचार्ज करवाना होगा और उसी के अनुसार बिजली की खपत होगी।

बिजली विभाग को होगा फायदा
मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया कि इस पहल से बिजली विभाग को एलएंडटी के नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही, प्रीपेड मीटर का उपयोग करने वाले राज्यों को विशेष सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा।

बदलने जा रही है बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया
हरियाणा में बिजली बिलों के भुगतान की प्रक्रिया अब पूरी तरह बदलने जा रही है। यह बदलाव राज्य के सरकारी कार्यालयों और कर्मचारियों के घरों से शुरू होगा और धीरे-धीरे आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस पहल से न केवल बिजली की खपत पर नियंत्रण होगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी बेहतर सुविधा मिलेगी।