Posted inताजा खबर

सरकार का बड़ा फैसला : 1 फरवरी 2026 से बदल जाएंगे फास्टटैग से जुड़े ये नियम, गाड़ी चालकों को होगा फायदा

Fastag Rules 2026: आप अगर फास्टटैग का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 फरवरी 2026 से फास्ट टैग के नियमों में बदलाव किया जाएगा। पहले लोग फास्ट टैग की केवाईसी को लेकर परेशान रहते थे लेकिन सरकार के नए नियमों के बाद अब यह परेशानी दूर हो जाएगी।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग नियमों में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। सरकार के द्वारा 1 फरवरी 2026 से केवाईसी प्रक्रिया को खत्म कर दिया जाएगा। NHAI के द्वारा बताया गया है कि 1 फरवरी के बाद जारी होने वाले नए फास्टटैग के लिए अब बड़े केवाईसी प्रोसेस की जरूरत नहीं होगी।

यह नया नियम आम जनता को टोल प्लाजा पर होने वाली मुश्किलों से बचाने और ईज ऑफ ट्रैवलिंग को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। नया नियम लागू होने के बाद लोगों की परेशानियां खत्म हो जाएगी।

क्या हैं नए नियम?

नए नियम के अनुसार जिन लोगों के पास फास्ट टैग है उन्हें अब केवाईसी अपडेट करने की जरूरत नहीं होगी। अब उन्हीं मामलों में केवाईसी या डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जहां फास्ट टैग का गलत इस्तेमाल हो रहा हो।

पहले कई बार देखा जाता था कि फास्ट टैग डीएक्टिवेट हो जाता था और केवाईसी नहीं होने के कारण गाड़ी चालकों की परेशानियां बढ़ती थी और टोल प्लाजा पर लंबी-लंबी लाइन लग जाती थी। सरकार ने इस परेशानी को दूर करने के लिए FasTag केवाईसी प्रक्रिया को खत्म करने का फैसला लिया है।