Geyser safety tips : सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं। कड़ाके के ठंड के बीच नहाने के लिए गर्म पानी की जरूरत पड़ती है। गर्म पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए लोग बाथरूम में गीजर लगाते हैं लेकिन गीजर का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है वरना आपका गीजर बम की तरह फट सकता है।तो आईए जानते हैं सर्दियों में गीजर का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
नहाते समय ऑन ना रखे गीजर
नहाते समय आपको गीजर बंद कर देना है।गीजर ऑन करके नहाना आपके लिए काफी मुश्किल खड़ी कर सकता है। अगर बिजली का फ्लकचुएशन होगा तो पानी में करंट आने का खतरा बढ़ जाएगा और हादसा हो जाएगा इसलिए गीजर नहाते समय बंद कर दीजिए।
हमेशा ब्रांडेड गीजर ही खरीदें
आपको गीजर हमेशा अच्छी कंपनी का खरीदना है कोई सस्ता गीजर लेकर नहीं आए। कई बार लोकल कंपनियां कॉस्ट कटिंग के चक्कर में सस्ती गीजर बेचती है ऐसे में आप इसे खरीद कर मुश्किल अपने घर बुला सकते हैं।
लंबे समय तक गीजर को नहीं रखना चाहिए चालू
आपको लंबे समय तक गीजर चालू नहीं रखना चाहिए ऐसा करने पर आपके साथ हादसा हो सकता है और आपका गीजर बम के तरफ फट सकता है।