Posted inताजा खबर

Haryana सरकार गरीबों को बाटेगी 7000 फ्लैट्स, कीमत होगी मात्र 1.50 लाख, जाने कैसे उठाएं लाभ

Haryana News: हरियाणा सरकार के द्वारा गरीबों को बड़ा तोहफा दिया जाएगा। सरकार जल्दी गरीबों को फ्लैट्स बनाकर देगी। हरियाणा सरकार के द्वारा गुरुग्राम फरीदाबाद झज्जर पलवल पानीपत रेवाड़ी रोहतक और सोनीपत में 7000 फ्लैट गरीबों को आवंटित किया जाएगा जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए तक होगा। इसके लिए 8 अक्टूबर यानी कि कल ऑनलाइन ड्रॉ निकाला जाएगा। पहली बार हरियाणा सरकार के द्वारा कम कीमत पर गरीबों को फ्लैट दिया जा रहा है।

दो चरणों में होगा आवंटन

गरीबों को दिए जाने वाले इन फ्लैट्स का आवंटन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 509 फ्लैट का ड्रा निकाला जाएगा। यह ड्रॉ सोनीपत में निकल जाएगा। बाकी बचे हुए जिलों में दूसरे चरण में फ्लैट दिए जाएंगे जिसमें 6500 फ्लैट डेवलपर्स द्वारा ऑफर दिया जाएगा।

सूत्रों की माने तो अभी तारीख तय होना बाकी है। सोनीपत में तो तारीख तय हो चुकी है लेकिन फरीदाबाद गुरुग्राम झज्जर पलवल पानीपत रेवाड़ी और रोहतक में सर्वे किया जा रहा है। यहां भी डेवलपर्स 6500 फ्लैट ऑफर करेंगे। इसके लिए आवेदन हो चुका है।

कीमत होगी डेढ़ लाख रुपए

गरीबों को दिए जाने वाले इन फ्लैट्स की कीमत मात्र डेढ़ लाख रुपए होगी। यह 200 स्क्वायर फीट का फ्लैट होगा। जिन लोगों ने आवेदन किया है सिर्फ उनके लिए ही ड्रॉ निकाला जाएगा। साल 2023 में इसके लिए आवेदन किया गया था और इसके लिए 815 लोगों ने बुकिंग कराई थी जिसमें से 794 लोग योग्य पाए गए हैं। हाउसिंग फॉर ऑल के द्वारा इन सब का वेरिफिकेशन कराया गया था।