Big Update For Pensioners: नवंबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है। इस बीच पेंशनर्स और सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आप अगर केंद्रीय पेंशनधारी है तो यह सप्ताह आपके लिए बेहद जरूरी है। 30 नवंबर से पहले आपको हर हाल में कुछ जरूरी काम पूरा करना होगा वरना आपका पेंशन रोक दिया जाएगा।
सरकार के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अगर आपको 30 नवंबर तक हर हाल में लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करते हैं तो आपका पेंशन रखेगा साथ ही टैक्स पेनल्टी लग जाएगी। इस डेडलाइन को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।
लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना है जरूरी
हर साल की तरह इस साल भी पेंशनरों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर रखी गई है।यह सर्टिफिकेट पेंशनरों के जीवित होने की पुष्टि करता है। अगर आप 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करते हैं तो दिसंबर में आपका पेंशन नहीं मिलेगा।
80 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को 30 नवंबर तक हर हाल में लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर देना है। इसके पहले यह डेट लाइन 30 अक्टूबर रखी गई थी लेकिन बाद में सरकार ने इसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया।
आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट बैंक शाखा में जाकर जमा कर सकते हैं, अब चाहे तो नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं इसके साथ सरकारी दफ्तर में भी जमा कर सकते हैं और चाहे तो उमंग एप या जीवन प्रमान एप पर घर बैठे ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।