Posted inताजा खबर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 11 जनवरी तक रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: देश में भयंकर ठंड पड़ रही है। कोहरे की वजह से परेशानियों और ज्यादा बढ़ने लगी है। कोहर का असर अब ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ने लगा है। रेलवे के द्वारा अभ्यंकर ठंड को देखते हुए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

अगर आपको हाल फिलहाल में ट्रेन से कहीं सफर करने का प्लान है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट पूरी तरह से चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानियां बढ़ सकती है। रेलवे के द्वारा कोई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

इस आर्टिकल में हम आपको कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट बताएंगे। कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करके ही आपके घर से बाहर निकलना चाहिए वरना आपकी परेशानियां बढ़ सकती है। तो आईए देखते हैं कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट…

इंडियन रेलवे इन ट्रेनों को किया है कैंसिल


ट्रेन नंबर 68053/68054 आद्रा- बाराभूम- आद्रा मेमू पैसेंजर 1 जनवरी को कैंसिल ररहेगी.
ट्रेन नंबर 68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू 06 और 10 जनवरी को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 68061 /68062 आद्रा – आसनसोल – आद्रा मेमू 11 जनवरी को कैंसिल ररहेगी.
शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन ट्रेनें
ट्रेन नंबर 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद – झाड़ग्राम एक्सप्रेस 05 से 09 और 11 जनवरी को यह ट्रेन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन तक ही जाएगी. बोकारो और धनबाद के बीच यह ट्रेन कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर13503/13504 बर्धमान-हटिया- बर्धमान मेमू एक्सप्रेस05 से 11 जनवरी तक यह ट्रेन गोमो स्टेशन तक ही चलेगी। गोमो और हटिया के बीच इसका सर्विस बंद रद रहेगी।
ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर – आसनसोल मेमू- बराभूम मेमू 06 जनवरी को यह ट्रेन आद्रा स्टेशन तक चलेगी । आद्रा से आसनसोल स्टेशन के बीच इस ट्रेन का कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 63594/63593:आसनसोल-पुरुलिया – आसनसोल मेमू एक्सप्रेस 11 जनवरी को यह ट्रेन आद्रा स्टेशन तक ही अपनी यात्रा पूरी करेग. आद्रा से पुरूलिया के बीच कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 68055/68056 आसनसोल – टाटानगर -आसनसोल मेमू ): 07 जनवरी को यह ट्रेन आद्रा स्टेशन तक ही अपनी यात्रा पूरी करेगी। आद्रा से टाटानगर के बीच इसका परिचालन कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 68099/68089 आद्रा – मेदिनीपुर – आद्रा मेमू 06 जनवरी को यह ट्रेन चंद्रकोणा रोड स्टेशन तक चलेगी । चंद्रकोणा रोड से मेदिनीपुर स्टेशन के बीच इस ट्रेन का परिचालन कैंसिल रहेगा.