Posted inताजा खबर

Cancel train list: कोहरे की वजह से रेलवे ने 1 दिसंबर से फरवरी तक कई ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

Cancel train list : उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ रही है और कोहरे का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। कोहरे की वजह से रेलवे ने अगले फरवरी तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। कई ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल किया गया है वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया गया है ऐसे में अगर आपको ट्रेन से सफर करना है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए।

इंडियन रेलवे ने अपील किया है कि अगर किसी भी यात्री को अगले फरवरी तक ट्रेन से सफर करना है तो वह कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर ले वरना सफर के दौरान उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे ने यात्रियों से किया यह अपील

इंडियन रेलवे के द्वारा यात्रियों से अपील किया गया है कि सफर से पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है। कोर की वजह से इंडियन रेलवे ने ट्रेन कैंसिल करने का फैसला लिया है।

पूरी तरह रद्द रहने वाली ट्रेनें

गोरखपुर–आनंद विहार टर्मिनल: 1 दिसंबर से 12 फरवरी तक

झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस: 1 दिसंबर से 26 फरवरी तक

संत्रागाछी–आनंद विहार साप्ताहिक सुपरफास्ट: 1 दिसंबर से 2 मार्च तक

आनंद विहार–हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस: 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक

आनंद विहार–गोरखपुर: 2 दिसंबर से 13 फरवरी तक

आनंद विहार–संत्रागाछी: 2 दिसंबर से 3 मार्च तक

काठगोदाम–कानपुर गरीब रथ एक्सप्रेस: 8 दिसंबर से 23 फरवरी तक

कानपुर–काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस: 9 दिसंबर से 24 फरवरी तक

आंशिक रूप से निरस्त/कम फेरे वाली ट्रेनें

सियालदह–अजमेर: दैनिक के बजाय 1 मार्च तक बुधवार व शुक्रवार को

अजमेर–सियालदह: दैनिक के बजाय मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को

आनंद विहार–भागलपुर: सप्ताह में तीन दिन की जगह अब केवल बुधवार को

भागलपुर–आनंद विहार: केवल हर गुरुवार

कामख्या–आनंद विहार नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस: दैनिक के बजाय रविवार और बुधवार को 25 फरवरी तक

आनंद विहार–कामख्या नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस: मंगलवार और शुक्रवार को 27 फरवरी तक

अलीपुरद्वार–दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस: शनिवार और बुधवार को 28 फरवरी तक

दिल्ली–अलीपुरद्वार: सोमवार और शुक्रवार को 27 फरवरी तक

गोरखपुर–आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस: चार दिन की जगह अब बुधवार और रविवार को 15 फरवरी तक

आनंद विहार–गोरखपुर: सोमवार और गुरुवार को 12 फरवरी तक

मऊ–आनंद विहार एक्सप्रेस: सप्ताह में दो दिन के बजाय अब मंगलवार को 10 फरवरी तक

आनंद विहार–मऊ एक्सप्रेस: केवल शुक्रवार को 13 फरवरी तक