LIC Pension Scheme: LIC देश के नागरिकों के जरूरतो को ध्यान में रखते हुए कई शानदार स्कीम्स लांच करता है। आज हम आपको एलआईसी के एक शानदार पेंशन स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें एक बार निवेश करके आपका ताउम्र पेंशन पा सकते हैं। यह स्कीम उन लोगों के लिए बेहद खास है जिनके पास बुढ़ापे के लिए रिटायरमेंट फंड तो है लेकिन पेंशन का कोई इंतजाम नहीं हुआ है।
इस प्लान में आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम जमा करना है इसके बाद रिटायरमेंट जब आपकी होगी तो आपको पूरी उम्र पेंशन मिलेगी। तो आईए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से…
एलआईसी की नई जीवन शांति प्लान है बेहद खास
आज हम आपको एलआईसी के new Jeevan Shanti plan के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस स्कीम में निवेश करने पर आपका रिटायरमेंट का टेंशन खत्म हो जाएगा। यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सिंगल प्रीमियम और अनन्युटी प्लान है।
न्यू जीवन शांति प्लान में निवेश के दो विकल्प दिए जाते हैं। इसमें आप सिंगल और जॉइंट दोनों तरह का अकाउंट खुलवा सकते हैं। आप अगर डिफर्ड अनन्युटी का सिंगल लाइफ वाले प्लान में निवेश करते हैं तो आपको डिफेंर्मेंट पीरियड पूरा होने के बाद एक निश्चित रकम पेंशन के रूप में मिलेगा। मृत्यु होने के बाद पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है।
कितना है मिनिमम और मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट प्राइस?
इस प्लान में आपको कम से कम डेढ़ लाख रुपये निवेश करना होगा और मैक्सिमम इन्वेस्ट करने का कोई भी लिमिट नहीं होता है। डेढ़ लाख रुपये निवेश करने पर सालाना ₹12000 और मासिक ₹1000 की पेंशन मिलती है। 30 साल से लेकर 89 साल तक का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है।
इस पॉलिसी में आपको लोन लेने की सुविधा भी मिलती है इसके साथ ही डेथ बेनिफिट्स बेस्ड पॉलिसी में मिलती है। पॉलिसी लेने के बाद अगर आप इसमें खुश नहीं रहते हैं तो आप सरेंडर भी कर सकते हैं।