Posted inताजा खबर

IRCTC लाया है वैष्णो देवी दर्शन के लिए सस्ता और शानदार टूर पैकेज, मात्र ₹7000 में होटल-खाना और ट्रेन सबकुछ, देखें डिटेल्स

IRCTC Mata Vaishno Devi Trip Package: आप अगर वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। इंडियन रेलवे के द्वारा वैष्णो देवी के लिए एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया गया है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत अगर आप वैष्णो देवी की यात्रा करते हैं तो आप बेहद कम खर्चे में पूरे परिवार के साथ माता के दर्शन कर सकते हैं।

इस पैकेज की शुरुआती कीमत सिर्फ रु9,645 प्रति व्यक्ति रखी गई है। स्टोर पैकेज में आपको ऑफर का लाभ तभी मिलेगा जब आप तीन लोग एक साथ यात्रा करेंगे। बेहद कम खर्च में आपको रहने खाने के साथ-साथ दर्शन करने का भी मौका मिल रहा है।

IRCTC Mata Vaishno Devi Trip Package:क्या है पैकेज का नाम

आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का नाम ‘Mata Vaishnodevi Ex Delhi (WEEK-END) (NDR01)’ है। यह टूर पैकेज एक ट्रेन टूर पैकेज है जिसकी शुरुआत नई दिल्ली से होगी। पैकेज में दो रात और तीन दिन तक वैष्णो देवी दर्शन और आसपास घूमने का मौका मिलेगा। बुकिंग की आखिरी तारीख 31 दिसंबर रखी गई है। यह टूर पैकेज श्रद्धालुओ के लिए सुविधाजनक और बेहद किफायती साबित होगा।

कितना है बुकिंग चार्ज


इस पैकेज में यात्रियों को 3AC या 2AC कोच में यात्रा करने का मौका मिलेगा। खर्च की बात करें तो इसमें थर्ड एसी में ट्रिपल एक्यूपंसी पर व्यक्ति 9645 किराया देना होगा। डबल ऑक्युपेंसी में 11235 किराया देना होगा।अगर आप 5 साल के बच्चे के लिए सिंगल बेड लेते हैं तो आपको ₹8000 देना होगा।

ऑफिशल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं टिकट

इस शानदार टूर पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं इसके साथ ही आप चाहे तो अपने नजदीकी आईआरसीटीसी के ऑफिस में जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं। ध्यान रहे की 31 दिसंबर तक आपको हर हाल में टिकट बुक कर लेना है वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है बाद में आपको टिकट नहीं मिलेगा।