LIC Jeevan Shanti Plan: हर व्यक्ति अपने जीवन के लिए कुछ पैसे जोड़ना चाहता है ताकि रिटायरमेंट के बाद उसका जीवन अच्छे से चल सके। इसे देखते हुए एलआईसी ने एलआईसी जीवन शांति प्लान लॉन्च किया है जिसमें एक बार निवेश करने के बाद आपको हमेशा पेंशन मिलती रहेगी। यह प्लान एक single premium deferred annuity plan है। इसमें निवेश करने के बाद आपके भविष्य की चिंता खत्म हो जाएगी।
क्या है एलआईसी का जीवन शांति प्लान?
LIC का यह प्लान एक non linked non participating pension plan है। इसमें निवेशक को एक बार प्रीमियम भरना है इसके बाद उसे हर महीने पेंशन मिलती रहेगी। यह प्लान लाइफ टाइम पेंशन की गारंटी देता है इसके साथ ही इसमें जोखिम मुक्त निवेश होता है और लोन की सुविधा भी होती है।
हर महीने मिलेगा पेंशन
एलआईसी के जीवन शांति प्लान में अगर आप 10 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 8570 रुपए का पेंशन मिलेगा। इसमें 18 से लेकर 80 साल तक के लोग निवेश कर सकते हैं। आप अगर रिटायरमेंट के बाद नियमित आय चाहते हैं तो इस प्लान में निवेश कर सकते हैं।
कैसे करें इसके लिए आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको एलआईसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां आपको LIC जीवन शांति प्लान चुनना होगा। इसमें आपको सिंगल प्रीमियम भरना होगा और पॉलिसी जारी होते ही पेंशन शुरू हो जाएगी।