New Tax on Tobacco Products: संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा से हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल को पास कर दिया गया है। इस विधेयक के कानून बनने के बाद अब सिगरेट पान मसाला जैसे उत्पाद पर सरकार एक्स्ट्रा टैक्स लगाएगी। सरकार ने बताया कि इस बड़े हुए टैक्स से आने वाले बजट को नेशनल सिक्योरिटी में इस्तेमाल किया जाएगा। शुक्रवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके बारे में जानकारी दी।
अब यह चीज हो जाएगी महंगी
इस बिल के पास होने के बाद पान मसाला जैसी चीज महंगी हो जाएगी। बता दे कि इस बिल पर चर्चा के दौरान संसद में काफी लंबी बहस चली और दो दिन बहस के बाद बिल लोकसभा में पास हो गया। निर्मला सीतारमण ने कहा कि इन सभी पैसों का इस्तेमाल रक्षा के लिए किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह बिल पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का रास्ता खोलते हैं। मिनिस्ट्री का फोकस लोगों की हेल्थ से जुड़ी रिस्क को कम करना है। ये सेस नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े फ्रंट पर भी मदद करेगा।
इस बिल पर चर्चा के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल सहित अन्य विपक्षी सांसदों ने खूब विरोध किया और इसे वापस लेने की मांग की। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीनों सेनन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शानदार काम किया जिसमें टेक्निकल इंस्ट्रूमेंट की जरूरत पड़ी। हमें रक्षा बजट बढ़ाने के लिए इस बिल की जरूरत पड़ी ताकि इसे आया टैक्स हम बजट में इस्तेमाल कर सके।