Posted inताजा खबर

New Toll Collection System: अब टोल बूथ पर नहीं लगानी होगी लंबी लाइन, अगले साल लागू होगा नया टोल सिस्टम, जाने क्या होगा फायदा

New Toll Collection System: अब टोल बूथ पर आपको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। टोल बूथ पर लंबी-लंबी लाइनें और घंटों इंतजार से गाड़ी चालकों को राहत मिलने वाली है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि अगले साल तक देश से सभी टोल बूथ हटा दिए जाएंगे।

अब हमारे देश में टोल बूथ के जगह सरकार एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लागू करने वाली है जहां आपको अपनी गाड़ी रोकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और टोल टैक्स आसानी से कट जाएगा। इससे समय और ईंधन की बचत होगी।

टोल सिस्टम में होने वाला बदलाव यात्रियों के लिए गेम चेंजर साबित होगा क्योंकि अब गाड़ी चालक बिना किसी रूकावट और झंझट के बिना आसानी से हाईवे पर सफर कर पाएंगे।लोकसभा में नितिन गडकरी ने बताया कि मौजूदा टोल कलेक्शन सिस्टम को पूरी तरह बंद किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब देश में नया इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम लागू किया जाएगा तो गाड़ी चालकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 10 जगह पर ऐसा टोल सिस्टम का प्रयोग किया जा चुका है और नतीजा काफी अच्छा मिला। अब पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा।


टोल बूथ पर भीड़, समय की बर्बादी और लंबी लाइनों को खत्म करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. इससे हाईवे पर ट्रैफिक कम होगा, यात्रा तेज और आसान होगी और यूजर को बेहतर अनुभव मिलेगा.


सरकार Multi Lane Free Flow Electronic Toll Collection System लागू कर रही है. ये सिस्टम पूरी तरह barrier free होगा। पिस्टल सिस्टम में दो मुख्य टेक्नोलॉजी होगी जिसका नाम होगा FASTag (RFID based)
Automatic Number Plate Recognition (ANPR) with AI
ये दोनों सिस्टम मिलकर आपकी गाड़ी का नंबर पहचानेंगे और आपका टोल अपने आप कट जाएगा.