Posted inताजा खबर

Pankaj Dheer: नही रहे ये मशहूर एक्टर, कैंसर से हारे जंग, इंडस्ट्री में शोक

Pankaj Dheer: टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंकज धीर का निधन हो गया है। उन्होंने बी आर चोपड़ा के महाभारत में कर्ण का रोल निभाया था। उनके करीबी दोस्त अमित बहल ने जानकारी दिया कि पंकज की मौत हो चुकी है।

पंकज धीर इंडस्ट्री के काफी अच्छे एक्टर थे और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों और सीरियलों में काम किया था। सूत्रों की माने तो वह लंबे समय से कैंसर की लड़ाई लड़ रहे थे।

नहीं रहे पंकज धीर

पंकज धीर लंबे समय से कैंसर की लड़ाई लड़ रहे थे और एक बार वह कैंसर की लड़ाई जीत भी चुके थे। हालांकि कुछ महीनो में ही उनका कैंसर दोबारा लौट आया और वह एक बार फिर से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना करने लगे। उनका एक बार बड़ा सर्जरी भी हो चुका था लेकिन अचानक से उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

पंकज की मौत पर CINTAA ने भी दुख जताया है. उन्होंने बयान जारी कर बताया कि एक्टर की मौत 15 अक्टूबर को हुई है. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पर्ले में शाम 4.30 बजे किया जाएगा. पंकज CINTAA के पूर्व जनरल सेक्रेटरी रहे थे.