Posted inताजा खबर

चांदी से जुड़े नियमों में हुआ बदलाव, अब अपने घर में केवल इतना चांदी रख सकते हैं आप, जानें नया नियम

Silver New Rules : देश में कई ऐसे लोग हैं जो अपने घर में चांदी के सिक्के, गहने और बर्तन रखते हैं। आप भी अगर अपने घर में चांदी से जुड़ी चीज रख रहे हैं तो आपको सरकार का नया नियम जरूर पता होना चाहिए। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया और आयकर विभाग ने चांदी से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। आप अगर अपने घर में चांदी रख रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा वरना आपके घर इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है।

सोने की तरह चांदी रखने को लेकर कोई निश्चित सीमा नहीं रखी गई है। आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार आप अपने घर में किसी भी मात्रा में चांदी रख सकते हैं। लेकिन शर्त यह है कि चांदी कानूनी तरीके से खरीदी गई हो या फिर विरासत में मिली हों।

रसीद और बिल रखना है जरूरी

चांदी खरीदते समय बिल या रसीद सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। विभाग या जांच के दौरान अगर आप चांदी का प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाते हैं तो यह अघोषित संपत्ति मानी जाएगी और आपको टैक्स या जुर्माना देना होगा।

आप अगर चांदी ETF या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो भी आपको टैक्स के नियमों का पालन करना होगा। हालांकि इन निवेशों के फायदे हैं डिजिटल रिकॉर्ड के कारण निलेश को ट्रैक करना और प्रमाणित करना काफी आसान हो जाता है। जब भी आप अपने घर में चांदी रखे तो उससे जुड़ा रशीद और प्रूफ जरूर रखें वरना आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।