Posted inताजा खबर

स्मार्टफोन में दिखे ये 5 संकेत तो समझ लीजिए हैक हो गया आपका फोन, इग्नोर किया तो बुरे फसेंगे

Smartphone Hacking Signs and Safety Tips: स्मार्टफोन का इस्तेमाल जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे स्मार्टफोन के जरिए स्कैम का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। स्मार्टफोन हैक होने से आपका डाटा चोरी हो सकता है यहां तक कि आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है।

मोबाइल फोन हैक होने पर आपका फोन में पांच संकेत दिखाई देंगे जिस इग्नोर करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है।(1) फोन का धीमा चलना, (2) बैटरी का जल्दी खत्म होना, (3) डेटा का बेवजह खर्च होना, (4) अनजान पॉप-अप्स और ऐड्स आना, और (5) आपके मैसेज या कॉल अपने आप जाना/फॉरवर्ड होना यह पांच संकेत बताता है कि मोबाइल फोन हैक हो चुका है और हमें सावधान होने की जरूरत है।

फोन का धीमा चलना: अगर आपका स्मार्टफोन अचानक धीरे चलने लगे तो समझ लीजिए आपका फोन हैक हो गया है उसे तुरंत किसी सॉफ्टवेयर के जानकार से दिखाइए।

बैटरी का जल्दी खत्म होना: अगर आपके स्मार्टफोन में तेजी से बैटरी खत्म होने लगे तो समझ लीजिए कि आपका स्मार्टफोन हैक हो गया है ऐसे में आपको सावधान होने की जरूरत है।

डेटा का बेवजह खर्च होना: बेवजह अगर आपका डाटा खत्म हो रहा है तो समझ लीजिए कि आपका मोबाइल फोन हैक हो चुका है आपको सावधान होने की जरूरत है।

अनजान पॉप-अप्स और ऐड्स आना: अगर आपके स्मार्टफोन में अचानक अनजान पॉप-अप्स और ऐड्स आने लगे तो समझ लीजिए कि आपका स्मार्टफोन हैक हो चुका है आपको सावधान होना होगा।

आपके मैसेज या कॉल अपने आप जाना/फॉरवर्ड होना : अगर आपके मैसेज या कॉल अपने आप कहीं जा रहा है तो समझ लीजिए कि आपका फोन हैक हो गया है तुरंत सावधान हो जाए वरना मुश्किल में फंस जाएंगे।