MP New Red Road Project : मध्य प्रदेश में एक अनोखी सड़क बनी है जिसकी चर्चा mp ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है। राज्य में नेशनल हाईवे 45 पर भारत की पहली रेड रोड की शुरुआत की गई है।आपको बता दे कि यह सड़क वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व के संवेदनशील क्षेत्र से होकर गुजरती है और इस सड़क का मुख्य उद्देश्य वाहनों के कारण होने वाले वन्य जीवों के मौतो पर लगाम लगाना है।
बता दे प्रशासन और वन विभाग के अनुसार 2 किलोमीटर लंबी सड़क को बेहद खास तरीके से बनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस लाल सड़क को ऐसे डिजाइन के साथ बनाया गया है जिनपर भारी अवरोध के गाड़ियों की गति खुद ब खुद कम हो जाए।
बिना स्पीड ब्रेकर के ही कम हो जाएगी रफ्तार

इस रेड रोड की सबसे बड़ी खासियत इसकी रंग और बनावट ही है। आपको बता दे कि इस रोड पर ना तो भारी भरकम स्पीड ब्रेकर लगाया गया है और ना ही इस पर किसी भी तरह का बैरिकेट्स लगाया गया है। आपको बता दे कि इस सड़क का रंग लाल है और हल्की उभरी हुई सतह पर एक टेबल टॉप के जैसा लुक भी है। आपको बता दे कि यह विजुअल बदलाव ड्राइवर को सतर्क करता है और वह स्वाभाविक रूप से इस पर ब्रेक लगा देते हैं।
वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व बाघों के अलावा हिरण तेंदुआ और कई अन्य दुर्लभ वन्य जीव का प्राकृतिक आवास है। कई बार यह दुर्लभ जानवर भोजन की तलाश में दूसरे हिस्से में जाते हैं इसके लिए उन्हें हाईवे पार करना पड़ता है। कई बार तो तेज रफ्तार वाहनों के चपेट में आकर वन्य जीवों की मौत हो जाती है। इस सड़क के बनने से गाड़ियों की गति नियंत्रित रहेगी और हादसों में भी कमी आएगी।
अगर यह मॉडल सफल हो जाता है तो पूरे देश में इस मॉडल को लागू किया जाएगा। खासकर उन सभी हिस्सों में इसे लागू किया जाएगा जो हिस्से वनों से होकर गुजरते हैं।