Posted inताजा खबर

UP में अगले महीने से शुरू होगा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, CM योगी ने दी जानकारी, जानिए इसकी खासियत

Noida International Airport: उत्तर प्रदेश में अगले महीने देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट ( Noida International Airport) शुरू होने वाला है। यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के विकास के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट की संख्या चार थी जिनमें से दो एयरपोर्ट ही चल रहे थे लेकिन अब 16 एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में संचालित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी कि अगले महीने जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा। सीएम ने बताया कि 2017 से पहले राज्य में डेढ़ एक्सप्रेसवे थे जबकि अब राज्य में 22 एक्सप्रेसवे हैं। समय के साथ उत्तर प्रदेश लगातार विकास कर रहा है।

क्या है इस एयरपोर्ट की खासियत

आपको बता दे यह एयरपोर्ट लगभग 13000 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के अंतर्गत बनाए जा रहा है। यह एक ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट है। यहां यात्रियों को आधुनिक टर्मिनल, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और तेज चेक इन जैसी सुविधाए भी मिलने वाली है। यहां से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों उड़ाने भरी जाएगी।

जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने पर लोगों को हवाई यात्रा करने में परेशानी नहीं आएगी। ऐसे युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे लॉजिस्टिक को बढ़ावा मिलेगा और उद्योग जगत को भी फायदा होगा।