Posted inताजा खबर

इस दिन खुलेगा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे, अब मात्र ढाई घंटे में तय होगी 6 घंटे की दूरी, जाने ताजा अपडेट

Delhi Dehradun Expressway update : दिल्ली से देहरादून के बीच की यात्रा अब सुरक्षित और सुविधाजनक होने वाली है। सामने आई जानकारी के अनुसार दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे फरवरी में शुरू हो सकता है। वैसे तो एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया था लेकिन देहरादून के एक हिस्से में इसका निर्माण कार्य थोड़ा बाकी था यही वजह है कि इसके खुलने में देरी हो रही है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह एक्सप्रेस वे 99% तक बनकर तैयार हो चुका है। बाकी कैसे हिस्सों पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं।

अक्षरधाम से देहरादून तक बंद रहे इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली और देहरादून के बीच की यात्रा करने वाले लाखों लोगों को फायदा होने वाला है। अभी देहरादून पहुंचने में 6 से 7 घंटे का समय लग जाता है लेकिन इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद मात्र ढाई घंटे में यह दूरी तय हो जाएगी।

इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 210 किलोमीटर है। 13000 करोड़ की लागत से यह एक्सप्रेस में बनाया जा रहा है जिसका काम चरणों में पूरा होगा। इसके बनने से अब कम समय में दिल्ली से देहरादून की दूरी तय होगी और लोगों को सफर के दौरान परेशानियां भी नहीं आएगी।