Posted inताजा खबर

गुटका,पान मसाला और खैनी पर पाबंदी लगाने की तैयारी में सरकार, संसद में सरकार लाएगी नया बिल, जाने पूरी खबर

Health Security Bill : केंद्र सरकार के द्वारा गुटका और पान मसाला उद्योग पर बड़ी सख़्ती करने की तैयारी की जा रही है। लंबे समय से इन उत्पादों के बढ़ते इस्तेमाल स्वास्थ्य जोखिम और टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद अब सरकार इसके लिए एक कड़ा वृत्तीय कानून बनाने वाली है। सरकार नेशनल सिक्योरिटी और जन स्वास्थ्य सेस नाम का एक नया टैक्स लगाने की योजना बना रही है।

संसद के द्वारा आगामी शीतकालीन सत्र में पेश होने वाले हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 को स्वास्थ्य और सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के लिए आज से एक बड़ा आर्थिक सुधार माना जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह बिल लोकसभा में रखेंगी।

इस बिल का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं के लिए अतिरिक्त धन जुटाना है। नए नियम के अनुसार सामान मशीन से बना हो या हाथ से सभी निर्माता को हर महीने सेस देना होगा। जरूरत पड़ने पर सरकार टैक्स को दोगुना कर सकती है।

नियमों का पालन नहीं करने पर 5 साल की सजा होगी

इन नियमों का पालन नहीं करने पर 5 साल तक जेल का प्रावधान है। हालांकि कंपनियां चाहे तो अपीलीय अधिकारियों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपील कर सकेगी। नए नियम के अनुसार हर गुटका पान मसाला निर्माता को अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बिना पान मसाला और गुटखा बेचना अवैध माना जाएगा।