Train Cancelled News: सर्दियों के मौसम की शुरुआत होते ही सुबह घना कोहरा छा जाता है जिससे ट्रेन एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है। कोहरे को देखते हुए अंबाला रेल मंडल और उत्तरी रेलवे ने सुरक्षा सुविधा सुनिश्चित करने की तैयारी है पूरी कर ली है। अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने जानकारी दिया कि कोहरे की वजह से फरवरी तक कोई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
रेलवे ने यात्रियों को इसकी जानकारी देने के लिए एसएमएस,आधिकारिक वेबसाइट और स्टेशन डिस्प्ले बोर्ड का सहारा लिया है।अगर आपको ट्रेन से सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लीजिए।
कई बार ऐसा होता है कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट पता नहीं होता है और हम स्टेशन चले जाते हैं। ऐसे में हमारी परेशानियों काफी ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए जरूरी है कि सफर से पहले एक बार हम कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट पूरी तरह से चेक कर ले। तो आईए देखते हैं किन ट्रेनों को रेलवे ने कोहरे की वजह से कैंसिल कर दिया है।
रेलवे ने इन ट्रेनों को फरवरी तक किया कैंसिल
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों की सूची
12207 काठगोदाम–जम्मूतवी (9 दिसंबर–24 फरवरी)
12208 जम्मूतवी–काठगोदाम (7 दिसंबर–22 फरवरी)
14003 मालदा–नई दिल्ली (6 दिसंबर–28 फरवरी)
14523 बरौनी–अंबाला (4 दिसंबर–26 फरवरी)
14605 ऋषिकेश–जम्मूतवी (8 दिसंबर–23 फरवरी)
14615 लालकुंआ–अमृतसर (6 दिसंबर–28 फरवरी)
संचालन अवधि में कटौती वाली ट्रेन
22405/06 आनंद विहार–भागलपुर गरीबरथ: सप्ताह में 2 दिन
13019/20 हरिद्वार–काठगोदाम: सप्ताह में 6 दिन
11123/24 ग्वालियर–बरौनी: सप्ताह में 5 दिन
12033/34 कानपुर–नई दिल्ली: सप्ताह में 4 दिन