Posted inताजा खबर

Seemanchal Expressway: 41 हजार करोड़ की लागत से बनने वालें इस एक्सप्रेस-वे परियोजना से बदलेगा सीमांचल, NHAI ने जारी किया पूरा रूट प्लान

Seemanchal Expressway: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सिलीगुड़ी को जोड़ने के लिए गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे के निर्माण होने से पूर्वी भारत और उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के बनने से सीमांचल क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी इसके साथ ही साथ रोजगार व्यापार और यात्रा के क्षेत्र में भी काफी वृद्धि होगी।

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में 41000 करोड रुपए खर्च होंगे जो नरपतगंज फारबिसगंज अररिया सिकटी पलासी और कई प्रखंडों से होकर गुजरेगा। भूमि अधिग्रहण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा फाइनल रूट के साथ गांव की सूची भी जारी कर दी गई है।

इस एक्सप्रेसवे के बनने से उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी और आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा। 560 किलोमीटर का यह एक्सप्रेस वे गोरखपुर से सिलीगुड़ी की दूरी 6 से 9 घंटे में पूरी कर देगा। पहले सिलीगुड़ी से गोरखपुर की दूरी तय करने में 12 से 15 घंटे का टाइम लगता था।

उत्तर प्रदेश ही नहीं यह एक्सप्रेस में बिहार के कई जिलों से होकर गुजरने वाला है। इससे स्थानीय स्तर पर व्यापार उद्योग और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। यह एक्सप्रेस वे यूपी बिहार की तस्वीर बदल देगा।