UER-2 Project : UER-2 को नोएडा तक विस्तार देने के लिए डीपीआर तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके विस्तार से हरियाणा और राजस्थान से नोएडा और दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा। इसके दो खंडो में अलीपुर से मंडोला तक 17KM और मंडोला से नोएडा तक करीब 45KM हिस्सा बनाना प्रस्तावित है।
सामने जानकारी के अनुसार इस फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद एक्सप्रेस वे की शुरुआती छोर से कनेक्ट किया जाएगा। NHAI के द्वारा दोनों खंडो का DPR का काम अलग-अलग एजेंसी को दिया गया है।
NHAI के द्वारा एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी को न्यूनतम तीन एलाइनमेंट के साथ डीपीआर बनाने का काम दिया गया है। इस काम में 6 महीने का समय लगने वाला है।
इसके विस्तार से ट्रैफिक की समस्या खत्म होगी और हरियाणा राजस्थान के लोग शहर के बाहर बाहर से ही नोएडा जा पाएंगे। इसे सफर सुविधाजनक हो जाएगा और आराम से यात्रा लोग कर पाएंगे।
6-लेन का UER-2 हाईवे एक आउटर रिंग रोड है। इसका द्वारका से अलीपुर (उत्तरी दिल्ली) तक 75.7KM का हिस्सा चालू हो चुका है। बीते 17 अगस्त को प्रधानमंत्री ने इसका लोकार्पण किया था। इस हिस्से के बनने से 40 मिनट में सिंघु बॉर्डर से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचना संभव हुआ है।
UER विस्तार योजना ऐसे होगा
पहला चरण
>17 KM: दिल्ली के अलीपुर से लोनी के मंडोला तक जाएगा
दूसरा चरण
>45 km:मंडोला से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे तक
>अलीपुर से फरीदाबाद-नोएडा और गाजियाबाद एक्सप्रेसवे से इसे जोड़ा जाएगा
> NHAI ने दो खंडों में विस्तार के लिए एजेंसियों को डीपीआर का काम सौंपा
>दोनों एजेंसियों को 6महीने का टाइम दिया, ये तीन-तीन अलाइनमेंट का विकल्प देंगी
>इस साल 17 अगस्त को UER को द्वारका से अलीपुर तक शुरू किया गया था।इस पहल से राजधानी की सड़कों पर वाहन कम होंगे