Ganga Expressway opening date : उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे और तेज एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेसवे के खुलने की तिथि निर्धारित कर ली गई है। आखिरी स्ट्रक्चर का कार्य पूरा होने के बाद इस एक्सप्रेसवे को खोल दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में अभी 15 एक्सप्रेसवे हैं जो की भारत के अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी अधिक है।
एक्सप्रेसवे की लंबाई लगभग 2700 किलोमीटर के आसपास होगी। जैसे ही यह एक्सप्रेसवे खुलेगा ट्रैफिक सिस्टम को बूस्ट मिलेगी। यह एक्सप्रेसवे काफी लंबा होगा जिस पर गाड़ियां तेज रफ्तार से चलेंगी।
कितनी होगी गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई
गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा जिसकी लंबाई 594 किलोमीटर होगी। भविष्य में इसको बड़ा एक्सटेंशन मिलने वाला है जिसके बाद इसकी कुल लंबाई 1047 किलोमीटर तक हो जाएगी। पहले से महाकुंभ 2025 के पहले ही खोलना था लेकिन काम पूरा नहीं होने के कारण लेट हो गया। महीनेभर बाद इसे खोल दिया जाएगा।
इन जिलों से होकर गुजरेगी यह एक्सप्रेसवे
गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से होकर प्रयागराज तक जाएगा। यह टोटल 12 जिलों से होकर गुजरेगा। मेरठ हापुड़ बुलंदशहर अमरोहा संभल बदायूं शाहजहांपुर हरदोई उन्नाव रायबरेली प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर यह एक्सप्रेस वे गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा।
गंगा एक्सप्रेसवे के दूसरे फेज में मेरठ से आगे उत्तराखंड के हरिद्वार तक बढ़ाया जाएगा। बाद में इस एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से बलिया तक विस्तार किया जाएगा। पूर्वांचल में प्रयागराज से आगे मिर्जापुर भदोही वाराणसी और गाजीपुर से होते हुए बलिया तक इसका विस्तार किया जाएगा। यह एक्सप्रेस वे सिक्स लेन का होगा। इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां चलेंगी। इस एक्सप्रेसवे के बनाने में 37350 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं।