Posted inताजा खबर

सरकार ने जारी की बड़ी चेतावनी! भूलकर भी इन नंबरों पर ना करें कॉल, वरना हो जाएंगे फ्रॉड के शिकार

Scam Alert: जैसे-जैसे मोबाइल फोन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। ठगो के द्वारा कई नए-नए तरीके से फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी I4C ने नए तरीके के स्कैम की जानकारी दी है।

साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने लोगों को कुछ नंबरों को डायल करने से साफ मना किया है। इन नंबरों को डायल करने से फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।

इस कॉमर्स के द्वारा डिलीवरी एजेंट और अन्य सर्विस के नाम पर फोन करके चूना लगाया जा रहा है। Scammer आपको कुछ खास नंबर डायल करने के लिए कहेंगे और जैसे ही आप इन नंबरों को डायल करेंगे आपके साथ फ्रॉड हो जाएगा। सरकार के द्वारा लोगों से इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए कहा गया है और अगर फ्रूट की घटना होती है तो तुरंत रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है ।

USSD Scam

सरकार ने लोगों को नए तरीके के USSD स्कैम से बचने के लिए कहा है और गलती से भी कुछ नंबर डायल नहीं करने के लिए कहा है।USSD यानी अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा को एक खास सर्विस है, जिसके जरिए यूजर्स मोबाइल से जुड़ी कई सुविधाएं ले सकते हैं। यह सर्विस बिना इंटरनेट के काम करता है।

हैकर्स के द्वारा आपको कॉल किया जाएगा और नेटवर्क प्रॉब्लम के नाम पर नए नंबर पर दोबारा कॉल करने के लिए आपको कहा जाएगा। नए नंबर पर आप कॉल करेंगे तो आपके साथ फ्रॉड हो जाएगा।

गलती से डायल न करें ये नंबर

21मोबाइल नंबर#

67मोबाइल नंबर#
61मोबाइल नंबर#
62मोबाइल नंबर#

ये वो स्पेशल नंबर हैं, जिन्हें डायल करने के बाद आपके मोबाइल नंबर के कॉल्स हैकर्स के पास जाने लगेंगे। इन नंबरों के साथ आप किसी भी नंबर को डायल करने से बचें। अगर, आपने गलती से इन नंबरों को डायल कर दिया है, तो तुरंत ##002# डायल कर दें। ऐसा करने से आपके नंबर पर लगे सभी कॉल फॉरवर्डिंग बंद हो जाएंगे। इसके साथ ही आप 1930 पर कंप्लेंट भी कर सकते हैं।