Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देश में लॉन्च कर दिया गया है और अब लोग बेसब्री से स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बेहद ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है।अब देश के लोगों का स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि रेल मंत्री ने स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस के लॉन्चिंग का अपडेट दे दिया है।
रेलमंत्री ने कहा कि ट्रेन दिसंबर में लॉन्च कर दी जाएगी। लम्बे सफर के लिए बनने वाली यह पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों को उच्च स्तर की सुविधा और तेजी दोनों देने वाली है। रेल मंत्री ने बताया कि इस ट्रेन में थोड़े बदलाव किए जाएंगे।
इस ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं दी गई है और ट्रेन को बेहद खूबसूरत तरीके से बनाया गया है ताकि सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।
ट्रेनों में किए जा रहे हैं ये अपडेट!
इस ट्रेन के सेट को बेहद आरामदायक बनाया गया है और सीट काफी ज्यादा चौड़ी बनाई गई है। ट्रेन के दरवाजे को भी बेहद शानदार तरीके से बनाया गया है और ट्रेन को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि ट्रेन में बैठने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
बात अगर स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराया की करें तो इस ट्रेन का किराया 3000 से लेकर 5500 तक होगा। अब ट्रेन के लांच होने के बाद ही इससे जुड़ी बाकी जानकारी सामने आएगी।